
उद्धव ठाकरे को फिर झटका देने की तैयारी में CM शिंदे
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से ही उद्धव ठाकरे को झटके लग रहे हैं। शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है और सीएम बन गए हैं। सत्ता में आते ही उद्धव ठाकरे को लगातार झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में अब पालघर में उद्धव गुट की शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि पालघर में शिवसेना के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक में सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा, जिलाध्यक्ष राजेश शाह सहित कई नगर पंचायत, पार्षद और नेता शामिल थे। शिंदे खेमे में अधिकतर जिला पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के शामिल होने की जानकारी है। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। शिंदे कहा कि उनके खेमे में शामिल किसी भी विधायक की हार नहीं होगी।
एकनाथ शिंदे ने साफ शब्दों में कहा कि उनका साथ देने वाला कोई भी विधायक चुनाव में हारा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे ने कहा कि सभी विरोधी कह रहे हैं कि 50 में से एक भी विधायक नहीं जीतेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पिछले विद्रोह अलग थे। तब समय अलग था अब जो हुआ वह विद्रोह नहीं है। इसलिए 50 में से कोई भी विधायक चुनाव हारा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
शिंदे ने यह भी कहा कि अगले चुनावों में उनकी शिवसेना और सहयोगी बीजेपी को संयुक्त रूप से 200 सीटें मिलेंगी। शिंदे ने उद्धव ठाकरे को आत्ममंथन करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि हमारी आलोचना करने वालों के खिलाफ कोई केस नहीं है और हमारे खिलाफ सैकड़ों केस हैं।
गौर हो कि पिछले सप्ताह ही उद्धव गुट की शिवसेना को तगड़ा झटका तब लगा था कि जब ठाणे नगर निगम के 67 में 66 पार्षदों ने सीएम एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया था। साथ ही नवी मुंबई में 32 पूर्व पार्षदों ने भी शिंदे से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया था।
Published on:
16 Jul 2022 12:16 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
