24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: बैनर फाड़ने की छिछोरी हरकत शिवसेना ही कर सकती है, प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे पर बोला बड़ा हमला

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है। मुंबई में पोस्टर को लेकर शिवसेना, बीजेपी और शिंदे गुट आमने -सामने है। इसी बीच वर्ली में पोस्टर फाड़ने को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने इसे लेकर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Prasad Lad Attacks Uddhav Thackeray

प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे पर बोला बड़ा हमला

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी घमासान अब तक जारी है। शिवसेना, शिंदे गुट और भाजपा के बीच लगातार जुबानी जंग शुरू है। इसी बीच मुंबई के वर्ली में पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। लेकिन युवा सेना के भाजपा के पोस्टर फाड़ने के बाद विवाद बढ़ गया है। बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बैनर फाड़ने की छिछोरी हरकत शिवसेना ही कर सकती है।

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ही बैनर फाड़ने की छिछोरी हरकत कर सकती है। लाड ने ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला बोला है। भाजपा विधायक ने कहा कि अगर हमने तय किया तो हम मातोश्री का बैनर फाड़ सकते हैं लेकिन ये हमारी संस्कृति नहीं है।

यह भी पढ़ें-Mumbai News: मुंबई में गरमाया सियासी पारा, शिंदे गुट ने पहले हटाए शिवसेना के पोस्टर; अब युवा सेना ने फाड़े बीजेपी के Poster

गौर हो कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के चुनावी विधानसभा वर्ली में शिंदे गुट और बीजेपी के साथ ठाकरे गुट का पोस्टर वार जारी है। युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर फाड़ डालने के बाद विवाद बढ़ गया है। दरअसल एक बस स्टॉप पर बीजेपी का बैनर लगा था, जिसे युवासेना के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया।

वहीं इससे पहले युवा सेना ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ताओं ने शिवसेना सेना के बैनर पोस्टर फाड़े थे। ये उसी का जवाब है। बुलढाणा में उद्धव खेमे के कुछ नए पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन यहां शिंदे गुट के कुछ समर्थक घुस गए। तब विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर कुर्सियां चलने लगी।