Maharashtra: उद्धव ठाकरे की रैली पर सीएम एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, बोले-ढाई साल बाद आई शिवसैनिकों की याद
मुंबईPublished: Sep 22, 2022 09:23:26 am
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम कब खत्म होगा यह कहना मुश्किल ही नजर आ रहा है। यही कारण है कि राजनीतिक बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच बुधवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक रैली की। ठाकरे ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा है। उद्धव को अब सीएम एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया है।


उद्धव ठाकरे की रैली पर सीएम एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना
CM Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान कब खत्म होगा यह कहना अभी मुश्किल है। शिवसेना के दोनों खेमे एक दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं। इसी बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में एक रैली कर एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर हमला बोला है। ठाकरे की रैली के बाद अब सीएम एकनाथ शिंदे ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों की ढाई साल बाद याद आई है।