
कांग्रेस नेता नाना पटोले का बड़ा बयान
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उद्धव और शिंदे गुट के बीच शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर जंग तेज है। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन करेंगे लेकिन एक शर्त पर। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि महाविकास अघाड़ी में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित शामिल होगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने वंचित के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस गठबंधन के लिए तैयार हैं, लेकिन एक शर्त भी रखी है। पटोले ने कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस का विचार मान्य होगा तो हमें किसी को अपने साथ ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है।
पटोले ने कहा कि उन्हें केवल कांग्रेस के विचारों को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी होगा बैठकर चर्चा करेंगे। हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि धर्मनिरपेक्ष विचारों को एक साथ रहना चाहिए और देश को कट्टरपंथियों से बचाना चाहिए। देश के लिए धर्मनिरपेक्ष विचारों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति का हमें कोई विरोध नहीं है। पटोले ने यह भी कहा कि यह सही होगा कि हम आमने-सामने आएं और चर्चा करें और कदम उठाएं।
गौर हो कि वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन का प्रस्ताव दिया है। इसलिए वंचित के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की चर्चा तेज है। जबकि प्रकाश अंबेडकर ने भी कुछ दिन पहले इसे लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पार्टी की राज्य समिति द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करूंगा।
Published on:
08 Oct 2022 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
