6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले का बड़ा बयान, बोले-वंचित के साथ करेंगे गठबंधन, लेकिन एक शर्त पर…

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित के साथ गठबंधन करेंगे लेकिन एक शर्त पर। जानिए पटोले ने आखिर क्या कहा-

2 min read
Google source verification
Nana Patole on Alliance With Vanchit Bahujan Agahdi and Prakash Ambedkar

कांग्रेस नेता नाना पटोले का बड़ा बयान

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उद्धव और शिंदे गुट के बीच शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर जंग तेज है। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन करेंगे लेकिन एक शर्त पर। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि महाविकास अघाड़ी में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित शामिल होगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने वंचित के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस गठबंधन के लिए तैयार हैं, लेकिन एक शर्त भी रखी है। पटोले ने कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस का विचार मान्य होगा तो हमें किसी को अपने साथ ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें-नासिक में एक्सीडेंट के बाद बस में लगी भीषण आग, 11 लोग जिंदा जले; CM शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

पटोले ने कहा कि उन्हें केवल कांग्रेस के विचारों को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी होगा बैठकर चर्चा करेंगे। हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि धर्मनिरपेक्ष विचारों को एक साथ रहना चाहिए और देश को कट्टरपंथियों से बचाना चाहिए। देश के लिए धर्मनिरपेक्ष विचारों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति का हमें कोई विरोध नहीं है। पटोले ने यह भी कहा कि यह सही होगा कि हम आमने-सामने आएं और चर्चा करें और कदम उठाएं।

गौर हो कि वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन का प्रस्ताव दिया है। इसलिए वंचित के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की चर्चा तेज है। जबकि प्रकाश अंबेडकर ने भी कुछ दिन पहले इसे लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पार्टी की राज्य समिति द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करूंगा।