
CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। पूरे दो साल के बाद गणेश उस्तव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों तक इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाता है। वहीं, राज्य के नए सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इतना नहीं सीएम शिंदे खुद भी दूसरे नेताओं के घर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की इस 'गणपति कूटनीति' ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना के कई दिग्गज नेताओं के घर भी पहुंचे। उन्होंने मनोहर जोशी और उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी और पीए मिलिंद नार्वेकर सरीखे नेताओं के घर पर गणपति का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सीएम शिंदे ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे जैसे शिवसेना के पूर्व नेताओं के घर भी जाकर बप्पा के दर्शन किए। यह भी पढ़ें: ‘चुन-चुन कर मारेंगे’, शिंदे खेमे के विधायक संजय गायकवाड़ ने उद्धव गुट को दी खुलेआम धमकी
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे खेमे की ओर से भी इस तरह की डिप्लोमेसी देखने को मिली, जिसका नेतृत्व शिवसेना युवा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया। आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के कई विधायकों और पूर्व नगरसेवकों के घरों का भी दौरा किया।
सीएम शिंदे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के घर का दौरा करने के बाद कहा कि आज मैं यहां बप्पा के दर्शन के लिए आया हूं। मुलाकात के दौरान कई पुरानी यादें ताजा हो गई। नारायण राणे ने मुझे सीएम रहते हुए के अपने अनुभव बताए। आखिर यह आम लोगों की सरकार है। आम लोगों के लिए क्या अच्छा किया जा सकता है, इस विषय पर बातचीत हुई। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे की यादों को जीवंत किया गया। मैं गणपति दर्शन के लिए आया था। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
बता दें कि एक दिन पहले सीएम शिंदे शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर के घर गए थे। शिंदे की की इस यात्रा ने अटकलें लगाई, क्योंकि नार्वेकर अभी भी उद्धव खेमे के साथ हैं और उन्हें उद्धव के वफादार के रूप में देखा जाता है। सीएम शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि वह मिलिंद नार्वेकर के घर बप्पा के दर्शन के लिए गए थे। उद्धव ठाकरे ने मिलिंद नार्वेकर को सूरत जाने और शिवसेना के बागी विधायकों से शिवसेना में वापस आने की अपील करने के लिए चुना था।
बीते गुरुवार को सीएम शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से दादर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने गणपति के अवसर पर राज से मुलाकात की थी। इस बैठक ने भी अटकलें लगाई क्योंकि ये मुलाकात बीएमसी चुनावों से कुछ महीने पहले हुई है। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, शिंदे पार्टी लाइन के नेताओं के साथ फिर से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के वफादारों के साथ पुल बनाने की भी कोशिश में जुटे हुए हैं।
Updated on:
04 Sept 2022 04:24 pm
Published on:
04 Sept 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
