
Devendra Fadnavis and Uddhav Thackeray
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं। साथ ही शिवसेना लगातार भाजपा और शिंदे पर हमलावर है। इसी कड़ी में फिर एक बार शिवसेना ने सामना के जरिए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सामना में कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के तीन टुकड़े करना चाहती है। ऐसे में इसे लेकर सियासी घमासान मच सकता है।
शिवसेना ने सामना में कहा कि महाराष्ट्र के तीन टुकड़े कर तीन अलग-अलग राज्यों के निर्माण का विचार दिल्ली के मन में है। इसलिए उसे आने वाले समय में अमल में लाया जाएगा। मुखपत्र में कहा गया कि इसे लेकर न ही सीएम एकनाथ शिंदे की कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कुछ बोलने को तैयार हैं।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर भी सामना के जरिए निशाना साधा गया है। जिसमें कहा गया कि अगर भाजपा की हां में हां मिली तो मुंबई हाथ से चली जाएगी। राज्य के तीन टुकड़े करने की मंशा को भाजपा अपने अंजाम तक ले जाएगी फिर शिंदे गुट क्या करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी विधायकों से कहा कि वह उनकी गोद में बैठे हैं जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को गाली दी थी। ठाकरे ने कहा था कि वह अब भी बागी विधायकों को अपना मानते हैं। वे बोले थे कि अगर बागी भाजपा के साथ खुश हैं तो वहीं रहे।
उद्धव ने कहा था कि मैं अपने 14 विधायकों को धन्यवाद् देना चाहता हूं, जिन्हें कई धमकियां मिली लेकिन उन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा। वे बोले कि अगर इस प्रकार के साहसी लोग होंगे तो उनकी जीत होगी, सच्चाई की जीत होगी। सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा था कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
Published on:
10 Jul 2022 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
