
उद्धव ठाकरे का BJP पर बड़ा हमला
Shiv Sena Attacks BJP in Saamana: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इन सब के बीच वेदांता प्रोजेक्ट को लेकर बयानबाजी तेज है। इसे लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। इसी बीच शिवसेना ने सामना के जरिए फिर शिंदे-बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। शिवसेना ने उलट सवाल पूछा है कि आप क्यों कहते हैं कि गुजरात पाकिस्तान नहीं है?
महाराष्ट्र में वेदांता प्रोजेक्ट को लेकर जारी सियासी लड़ाई के बीच शिवसेना ने सामना के जरिए भाजपा सरकार पर फिर बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र का गुजरात से झगड़ा होने का कोई कारण नहीं है। शिवसेना ने उलट सवाल पूछते हुए कहा कि आप क्यों कहते हैं कि गुजरात पाकिस्तान नहीं है? इतना ही नहीं वर्तमान में राज्य में व्यवसाय के लिए माहौल अनुकूल नहीं है।
शिवसेना ने कहा कि गुजरात पाकिस्तान नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र को दुश्मन माना जा रहा है, शिवसेना ने आरोप लगाया कि है कि सभी परियोजनाओं और उद्योगों को गुजरात की ओर मोड़ा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री गुजरात से हैं।
गौर हो कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में एक रैली कर गृहमंत्री अमित शाह, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। जिसका जवाब एकनाथ शिंदे ने दिया और पूछा कि ढाई साल बाद शिवसैनिकों की याद आ रही है। शिंदे ने उद्धव जवाब देते हुए कहा कि हां वे कॉन्ट्रैक्ट के मुख्यमंत्री हैं।
Updated on:
22 Sept 2022 10:14 am
Published on:
22 Sept 2022 10:10 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
