1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे का विरोधियों को करारा जवाब, बोले-MVA सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे था, इसलिए उठाया ये कदम

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा इसे लेकर स्थिति साफ हो गई है। साथ ही दिल्ली में मौजूद एकनाथ शिंदे ने अब विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार के हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में था।

less than 1 minute read
Google source verification
Eknath Shinde Claims We will win 200 seats in next Assembly polls

CM एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा

मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा इसे लेकर स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में प्रेस वार्ता की है। इसी दौरान एकनाथ शिंदे ने विरोधियों पर करारा हमला बोला है। शिंदे ने कहा कि हमारे विधायकों का अस्तित्व महा विकास अघाड़ी सरकार में खतरे में था इसलिए हमनें ये कदम उठाया है।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमनें यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जल्द हो सकता है नई सरकार के कैबिनेट का विस्तार, अमित शाह के बाद शिंदे-फडणवीस आज करेंगे PM से मुलाकात

एकनाथ शिंदे ने यह भी साफ कर दिया कि आषाढी वारी के बाद महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। शिंदे ने कहा कि जो 2.5 साल पहले होना था अब हुआ है। हमनें विकास की भूमिका लेकर ये सरकार बनाई है। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। मैं उनके अधीन काम करुंगा।

गौर हो कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद शिवसेना की तरफ से जवाबी हमले लगातार किये गए हैं। दरअसल शिंदे के बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देना पड़ा था और महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई है। इसके बाद शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मिलकर भाजपा के सहयोग से सरकार बनाने में कामयाब रहे।