5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच कौन लेगा संजय राउत की जगह? उद्धव ठाकरे कर सकते हैं नाम का ऐलान

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का मजबूती से कौन पक्ष रखेगा इसे लेकर पार्टी के भीतर चर्चा जारी है। इसे लेकर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शिवसेना के प्रवक्ताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। हो सकता है कि वह किसी नेता के नाम का ऐलान भी कर दें।

2 min read
Google source verification
sanjay_raut_and_uddhav_thackeray.jpg

Sanjay Raut and Uddhav Thackeray

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी घमासान अभी खत्म नहीं हुआ है। इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद मामला और बढ़ गया है। इसी बीच संजय राउत की जगह कौन लेगा इसे लेकर चर्चा शुरू है। दरअसल शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता के रूप में संजय राउत पार्टी का मजबूती से हर मसले पर पक्ष रखते थे। ऐसे में जिस तरह से सियासी घमासान जारी है उसके बाद अब पार्टी का पक्ष कौन और कैसे रखेगा इसे लेकर उद्धव ठाकरे शिवसेना के प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। हो सकता उद्धव की तरफ से किसी के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

वहीं इस बैठक में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मुख्य प्रवक्ता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की भूमिका मीडिया में कैसे रखना है, इसे लेकर अपनी बात रखेंगे। साथ ही राउत की गिरफ्तारी के बाद अब पार्टी का पक्ष कैसे रखना है इसे लेकर भी मार्गदर्शन शिवसेना चीफ देंगे। ईडी द्वारा राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि पार्टी का मजबूती से कौन पक्ष रखेगा।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: उदय सामंत की गाड़ी पर हमले के आरोप में जिला प्रमुख संजय मोरे गिरफ्तार, CM ने कही ये बात

गौर हो कि ईडी ने मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के केस में 31 जुलाई को शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को उनके आवास से पहले हिरासत में लिया और फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया था। ईडी का कहना है कि संजय राउत को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे ने भांडुप स्थित आवास जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि संजय राउत मौजूदा समय में ईडी की हिरासत में हैं। 1034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाला मामले में राउत को तीन दिनों की ईडी हिरासत में भेजा गया है। वे 4 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। राउत को ईडी फिर से कोर्ट में पेश करेगी और नए सबूतों सहित अन्य चीजों का हवाला देकर हिरासत की मांग कर सकती है।