1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसा, रोड रोलर से भिड़ी SUV, 2 की मौत

MaharashtraKolhapur News: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक एसयूवी रोड-रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोड रोलर पलट गया जबकि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 27, 2023

maharashtra_Nagpur road_accident.jpg

नागपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत

Pune-Bengaluru Highway Accident: महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर शनिवार को भीषण हादसा हुआ। जिले के घुंकी फाटा (Ghunki Phata) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी रोड-रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोड रोलर पलट गया जबकि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना की शिकार एसयूवी से छह युवक मुंबई से लौट रहे थे। आज सुबह करीब 6.30 बजे एसयूवी चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और किनी टोल प्लाजा (Kini Toll Plaza) की ओर जा रहे एक रोड-रोलर से टकरा गया। मृतकों की पहचान राहुल अशोक शिखरे (30) और सुयोग दत्तात्रय पवार (28) के रूप में हुई है, दोनों कोल्हापुर जिले की हातकणंगले तहसील (Hatkanangle) के निवासी हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: अवैध खनन में शामिल डंपर चालक ने की कलेक्टर को मारने की कोशिश, हरकत में आई पुलिस

हादसे के बाद कुछ किसान और अन्य राहगीर दुर्घटना प्रभावित युवकों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। चारों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को तुरंत कोल्हापुर के सीपीआर अस्पताल (CPR Hospital Kolhapur) ले जाया गया, जहां सुयोग पवार और राहुल शिखारे को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि वाथर गांव (Wathar Village) निवासी रोड रोलर चालक दादासो डाबाडे (40) को भी मामूली चोटें आईं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 2022 में सड़क हादसों में 15,224 लोगों ने जान गंवाई है। इनमें से 57 प्रतिशत लोग दोपहिया या तिपहिया वाहनों पर सवार थे। वहीँ, पैदल चलने वाले 21 प्रतिशत लोग हादसों का शिकार हुए है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कई सड़क हादसों की वजह ‘रोड हिप्नोटिज्म’ होती है। इसे ‘व्हाइट लाइन फीवर’ भी कहा जाता है। इसमें वाहन चलाते समय व्यक्ति एक ऐसी मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है, जिसमें उसे आसपास की चीजों का कोई आभास नहीं होता और वह बिना कुछ एहसास किए वाहन चलाता चला जाता है।