1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश का तांडव जारी, गढ़चिरौली में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे CM एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश होने से हालात बिगड़ गए हैं। राज्य के गढ़चिरोली, अमरावती में बारिश ने कहर बरपाया है। इसी बीच हालात का जायजा लेने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
120 human lives have been lost due to heavy rainfall in various districts of the State

महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी

मुंबई: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मुसलाधार बारिश होने से जनजीवन पर सीधा असर पड़ा है। राज्य के गढ़चिरौली, अमरावती, नासिक सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य के लगभग 130 गांव बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। इसी कड़ी में पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जा रहे हैं।

राज्य के उप मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए गढ़चिरोली रवाना हो रहे हैं। इसलिए आज के लिए निर्धारित सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं। बारिश का सबसे अधिक कहर गढ़चिरोली में देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें-Mumbai Rains: महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश, मुंबई और ठाणे के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

राज्य राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा प्राप्त डिटेल के अनुसार गढ़चिरोली के अलावा मराठवाड़ा के हिंगोली और नांदेड जिले में भी जमकर बारिश हुई है। इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने हिंगोली के डीएम से फोन पर बात कर लोगों को निकालने और अन्य प्रकार की मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया था। दरअसल यहां भारी बारिश होने के कारण आसना नदी में बाढ़ आ गई है और उसका पानी खेतों और गावों में दाखिल हो गया है।

भारी बारिश का सबसे अधिक असर गढ़चिरोली में देखने को मिला है। जिले में 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। बरसात के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर पर पहुंच गया है। भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखकर सूबे में एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में अब तक 76 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की जान गई है। राज्य के रत्नागिरी सहित चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है।