8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra: RBI ने की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के दो बैंकों पर लगाया 50 लाख रुपए तक का जुर्माना; जानें पूरा मामला

आरबीआई एक्शन में नजर आ रही है। नियमों के उल्लंघन को लेकर पिछले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर करोड़ों का जुर्माना लगाने के बाद अब आरबीआई ने महाराष्ट्र के दो बैंकों पर कार्रवाई की है। आरबीआई ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक पर 37.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rbi.jpg

RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया समय-समय पर बैंकों की तरफ से न‍ियमों के उलंधन करने पर बैंकों के ख‍िलाफ जुर्माना लगाता रहता है। आरबीआई ने महाराष्ट्र के दो कोऑपरेटिव बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है। इन बैंकों कों में द नासिक मर्चेन्ट्स कोऑपरेटिव बैंक (The Nasik Merchants Cooperative Bank),महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (The Maharashtra State Cooperative Bank) शामिल हैं। दोनों बैंकों पर नियामकीय अनुपालन में खामी को लेकर कार्रवाई की गई है।

बता दें कि आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया क‍ि धोखाधड़ी की सूचना और निगरानी के संदर्भ में जारी नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड रूरल डेवलपमेंट के आदेशों का पालन ना करने पर मुंबई स्थित महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक पर 37.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाभोड़, लोअर परेल में स्पा सेंटर के नाम पर हो रहा था देह व्यापार

बता दें कि दूसरे प्रेस नोट में केंद्रीय बैंक ने कहा कि द नासिक मर्चेन्ट्स कोऑपरेटिव बैंक पर अन्य बैंकों के साथ ड‍िपोज‍िट प्‍लान‍िंग और ड‍िपोज‍िट रकम पर ब्‍याज के मामले में आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई की तरफ से तय क‍िया गया क‍ि यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों को लेकर लगाया गया है। इससे पहले 4 जुलाई को आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ और इंडसइंड बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा चुकी है। इंडसइंड बैंक पर जुर्माना अपने ग्राहक को जानो (KYC) मानकों का पालन नहीं करने पर लगाया गया था।