
प्रतीकात्मक तस्वीर
Maharashtra Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव तालुका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सड़क ढूंढ़ने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस घटना की पूरे जिले में चर्चा है और हर कोई इस पर हैरानी जता रहा है। बताया जा रहा है कि मालेगांव तालुका के टोकडे गांव से कथित तौर पर चोरी (Nashik Road Missing) हुई 18 लाख रुपये की सड़क का पता लगाने के लिए जिला परिषद की एक टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया ली, लेकिन खोई हुई सड़क नहीं मिली। इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता विठोबा दयानद्यान ने मालेगांव तालुका पुलिस थाने में चोरी की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने आरोप लगाया है कि टोकडे गांव में पिछले साल मार्च में 18 लाख रूपये में सड़क बनवाई गई थी। सड़क चोरी के इस मामले पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है। लेकिन सड़क कहां गई यह किसी को नहीं मालूम। यह भी पढ़े-पेपर लिखते-लिखते हो गई 9 साल की अनन्या की मौत... महाराष्ट्र के पंढरपुर में दिल दहला देने वाली घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासिक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अभियंता संजय नारखेडे, शाखा अभियंता भदाने, उप अभियंता इंगले के साथ खोजी टीम ने 18 जनवरी को जंगल में जाकर लापता सड़क की तलाश की। लेकिन उन्हें भी सड़क नहीं मिली, इसलिए टीम खाली हाथ लौट आई। सामाजिक कार्यकर्ता विठोबा ने गांव से चोरी हुई सड़क का पता लगाने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से कई टीमें इस सड़क की तलाश कर रही हैं।
विठोबा ने कहा है कि वह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग करेंगे। हालांकि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, जिससे पुलिस प्रशासन के लिए भी लापता सड़क ढूंढ़ना एक चुनौती बन गया है।
Published on:
20 Jan 2023 08:32 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
