30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: सोलापुर में बड़ा हादसा, ग्राम देवता की रथ यात्रा के दौरान भक्तों पर चढ़ा पहिया, 2 की मौत

Solapur Akkalkot Parmeshwar Yatra: एक धार्मिक आयोजन में रथ को खींचते समय उसका पत्थर से बना एक पहिया अचानक निकल गया। पहिया की चपेट में आने से दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 27, 2023

solapur_akkalkot_parmeshwar_yatra_video.jpg

सोलापुर के अक्कलकोट में परमेश्वर यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा

Maharashtra Solapur Accident: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अक्कलकोट तालुक में एक बड़ा हादसा हो गया है। अक्कलकोट शहर से 20 किलोमीटर दूर वागदरी में ग्राम देवता परमेश्वर महाराज की रथ यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीण शामिल हुए। उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के तहत भक्त एक बड़ा रथ खींच रहे थे। तभी दुर्भाग्य से दर्दनाक घटना हुई।

रविवार को देर शाम में हुए इस धार्मिक आयोजन में रथ को खींचते समय उसका पत्थर से बना एक पहिया अचानक निकल गया। पहिया की चपेट में आने से दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के नाम संजय नंदे, गंगाराम गाडीवार बताया जा रहा है। इस घटना से अक्कलकोट तालुक में सनसनी फैल गई है। यह भी पढ़े-‘वोट नहीं देना है तो मत दो… राजनीति पैसा कमाने का धंधा नहीं’, नागपुर में नितिन गडकरी का बेबाक बयान


सभी कार्यक्रम रद्द

इस वर्ष रविवार को सूर्यास्त के समय ग्राम देवता के रथ को खींचते समय पत्थर का पहिया अचानक निकल गया। इस हादसे में संजय नंदे और गंगाराम गाडीवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद वागदरी में परमेश्वर यात्रा उत्सव के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

रथ का पहिया चढ़ने से हुई मौत

अक्कलकोट तालुक के वागदरी में हर बार की तरह ही इस बार भी ग्राम देवता परमेश्वर यात्रा बड़े उत्साह के साथ निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में सीमावर्ती क्षेत्रों से श्रद्धालु जुटे थे। इस उत्सव में भगवान का रथ खींचना प्रमुख धार्मिक रस्म है। बड़ी संख्या में भक्त परमेश्वर मंदिर से बस स्टैंड क्षेत्र तक रथ खींचते हैं। रथ में लगभग एक फुट चौड़ा पत्थर से बना गोलाकार पहिया हैं। जिसमें से एक पहिया रथ से अलग होने के बाद मृतकों पर जा गिरा। करीब 12 फीट बड़े भारी भरकम पहिये के चढ़ने से शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अक्कलकोट ग्रामीण अस्पताल में भेजा है।

Story Loader