21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC HSC Exam Result: कब आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जानें बड़ी अपडेट

Maharashtra 10th, 12th Board Result 2024 Date: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड बारहवीं (HSC Exam Result) और दसवीं (SSC Exam Result) कक्षा के नतीजे समय से पहले घोषित कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 05, 2024

Maharashtra Board Result 2024 date

Maharashtra SSC HSC Board Result : महाराष्ट्र में दसवीं (SSC Exam 2024) और बारहवीं (HSC Exam 2024) कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस साल भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (SSC HSC Exam Result 2024) समय पर घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कुछ हफ़्तों में दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है।

स्टेट बोर्ड के चेयरमैन शरद गोसावी ने बताया कि इस साल मूल्यांकन प्रक्रिया तय शेड्यूल के अनुसार समय पर है, जिसके कारण बोर्ड पहले भी रिजल्ट घोषित करने में सक्षम है। एचएससी रिजल्ट (12वीं) आमतौर पर मई के अंतिम सप्ताह में और एसएससी रिजल्ट (10वीं) 10 जून तक घोषित किए जाते हैं।

यह भी पढ़े-‘पवार साहब जवाब दो... 202 में से 101 चीनी मिलें बंद क्यों?’, महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, विपक्ष को घेरा

गोसावी के मुताबिक, एचएससी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग 98% पूरी हो चुकी है। हालांकि कुछ केंद्रों से कुछ रिपोर्ट मिलना बाकि है, लेकिन वह भी अपने समय पर ही हैं। इसी तरह, एसएससी मूल्यांकन लगभग पूरा होने वाला है और मई के अंत तक परिणाम घोषित किया जा सकता है।

फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा

महाराष्ट्र के नौ डिवीजनो- मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, नागपुर, लातूर, नासिक, कोंकण और कोल्हापुर में 15 लाख से अधिक छात्र एचएससी परीक्षा में शामिल हुए और 16 लाख से अधिक छात्रों ने एसएससी परीक्षा दी।

इस साल एचएससी परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हुईं और एसएससी परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुईं। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने 2 जून को दसवीं कक्षा का परिणाम और 25 मई को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था।