28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amravati: अमरावती में उफनते नाले में बही तीन महिलाएं, सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाई गई एनडीआरएफ

Amravati News: अमरावती के धामनगांव क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम कर घर लौटते समय तीन महिलाएं नाला पार करने की कोशिश में बह गईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 30, 2022

woman washed away in canal  in Amravati

अमरावती में नाले में बही महिला

Amravati Dhamangaon News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव तालुका में बड़ा हादसा हुआ है। जहां जूना धामनगांव की एक महिला शहापूर-दाभाडा के पास उफनते नाले में बह गई। जबकि दो महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सभी महिलाएं नाला पार कर रही थी, इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते यह हादसा हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, दो महिलाओं ने नाले के बगल की झाड़ियों के सहारे खुद की जान बचाई, जबकि एक अन्य महिला पानी से बाहर निकलने में असफल रही और बह गयी। यह घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। सभी महिलाएं खेतिहर मजदूर है। यह भी पढ़े-Maharashtra: क्राइम शो देखकर 10 साल के बच्चे ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी! जानें हैरान करने वाला मामला

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि खेत में काम कर घर लौटते समय तीन महिलाएं नाला पार करने की कोशिश में बह गईं।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नाला पार कर रही थीं, तभी अचानक से नाले में पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे उनका हाथ छूट गया और सभी बहने लगे। लेकिन दो महिलाएं झाड़ियों को पकड़कर पानी से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि एक महिला बह गई।

पीड़िता की पहचान 40 वर्षीय संगीता मनदेव नागापुरे के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने संगीता मनदेव की तलाश शुरू कर दी है। जबकि अमरावती से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गयी है। इस बीच तहसीलदार समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

एनडीआरएफ व जिला की खोज एवं बचाव टीम संगीता मनदेव की तलाश कर रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान डीडीआरएफ के टीम लीडर घायल हो गए। उन्हें तुरंत धामनगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है।