24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: अमरावती में हैवानियत की हद पार, विक्षिप्त महिला के साथ दो लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। अमरावती जिले में एक मानसिक विक्षिप्त 20 वर्षीय महिला को दो लोगों ने पहले लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया। फिर उसे जबरन जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
missing_girl.jpg

Crime

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। आरोपियों ने एक मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस स्टेशन में दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अमरावती जिले के चिखलदरा पुलिस स्टेशन की क्षेत्र में हुआ है।

महिला ने इन आरोपियों से पहले लिफ्ट मांगा, लिफ्ट देने के बाद इन दोनों ने पहले उसे गाड़ी में बैठाया। फिर उसे जंगल में लेकर गए और बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना 12 अगस्त की दोपहर 12 बजे घटी है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मोदी-शाह ने नहीं किया था ढाई साल सीएम पद का वादा

मिली जानकारी के मुताबिक महिला इलाके के सेमादोह के मेन चौराहे पर खड़ी थी। आरोपी सुनील मनोहर दहिकर और सुखराम नानकराम धांडे ने पहले महिला को अपनी बाइक पर बैठाया और उसे जंगल में जबरन लेकर गए। जहां पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 20 वर्षीय पीड़िता की शादी हो गई थी। पीड़िता की शादी धामी तहसील में हुई थी। दोनों के बीच हुए झगड़े के कारण पति ने कुछ दिन पहले ही महिला को उसके मायके छोड़ दिया था।

बता दें कि पीड़िता की जख्मी हालत में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। दूसरी तरफ चिखलदरा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और दोनों संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।