
संजय राउत पर लगा जुर्माना
मुंबई: महाराष्ट्र में लंबे चले सियासी संग्राम के बीच फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव के इस्तीफे के बाद भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा करेंगे। उद्धव के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर उखाड़ दिया (#UkhadDiya) हैशटैग ट्रेंड करने लगा। ट्विटर यूजर्स सहित महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। इस दौरान यूजर्स के निशाने पर हैं संजय राउत।
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद उखाड़ दिया हैशटैग के जरिए यूजर्स ने शिवसेना नेता संजय राउत को निशाने पर लिया। इस दौरान राउत का एक पुराना बयान भी वायरल हुआ है। इसमें ईडी की जांच पर संजय राउत ने निशाना साधा था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मै बालासाहेब का शिवसैनिक हूं, मेरा क्या उखाड़ लोगे?
राउत के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं कि 'उखाड़ दिया'। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि आखिरकार ढाई साल बाद महाराष्ट्र से एमवीए सरकार को उखाड़ दिया। कई यूजर्स ने इसी हैशटैग के साथ देवेंद्र फडणवीस की फोटो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि एक बार कहा था वापस लौटकर आऊंगा और वैसा ही हो रहा है।
गौर हो कि महाराष्ट्र में एक सप्ताह चला सियासी ड्रामा बुधवार रात खत्म हो गया। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के लगभग 25 मिनट बाद उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव पर आए और उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
Published on:
30 Jun 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
