31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किया बड़ा कारनामा, नागपुर में महाराष्ट्र मेट्रो ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। नितिन गडकरी के ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट- नागपुर की वर्धा रोड पर नेशनल हाईवे पर एशिया का सबसे बड़ा 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर मेट्रो पुल और डबल डेकर पुल पर तीन मेट्रो स्टेशन का एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में महाराष्ट्र मेट्रो का नाम दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
nitin_gadkari.jpg

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। नितिन गडकरी के ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट- नागपुर की वर्धा रोड पर नेशनल हाईवे पर एशिया का सबसे बड़ा 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर मेट्रो पुल और डबल डेकर पुल पर तीन मेट्रो स्टेशन का एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में महाराष्ट्र मेट्रो का नाम दर्ज किया गया है।

एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक की ओर से सम्मान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को बधाई भी दी है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश का तांडव जारी, गढ़चिरौली में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे CM एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

इस उपलब्धि के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर कहा, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड! नागपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने पर टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को हार्दिक बधाई: हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सबसे लंबे डबल डेकर पुल (3.14 किमी) का निर्माण सिंगल कॉलम पियर्स पर आधारित है।

नितिन गडकरी ने एक और ट्वीट कर कहा कि नागपुर में डबल डेकर पुल पर अधिकतम मेट्रो स्टेशनों (3 मेट्रो स्टेशनों) का निर्माण। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, यह वास्तव में पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और ट्वीट कर कहा कि मैं उन अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करता हूं जिन्होंने ये दिन दिखाने के लिए रात-दिन मेहनत की। ऐसा विकास पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा न्यू इंडिया में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के वादे को पूरा करता है।

नागपुर महा मेट्रो और केंद्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एशिया में सबसे लंबे मल्टी-लेयर वायडक्ट के निर्माण के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से नवाजा। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की एक संयुक्त इकाई महा मेट्रो ने और NHAI प्रत्येक ने इस पुल के निर्माण के दौरान 20 फीसदी या सामूहिक रूप से लागत का 40 फीसदी बचाया। डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक पूरा नागपुर मेट्रो रेल मार्ग चालू होने के लिए तैयार है, बस अब सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

गौरतलब है कि महामेट्रो ने ऑटोमोटिव स्क्वायर से खपरी तक उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर तक ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर पूरा प्रोजेक्ट पूरा किया है। वहीं दूसरी तरफ, महामेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने बताया कि सब काम हो गया है, अब उद्घाटन की तारीख का इंतजार है। नितिन गडकरी ने कहा कि उद्घाटन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।