
पंकजा मुंडे
Maharashtra Vidhan Parishad Election : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए हलचल बढ़ गई है। राज्य विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव जुलाई महीने में होंगे। इस बीच खबर है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विधान परिषद के लिए कुछ प्रत्याशियों के नाम का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।
विधान परिषद की 11 सीटों के लिए विधायक ही मतदान करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार की राह आसन नहीं होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने विधान परिषद के लिए जिन नामों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, उसमें पंकजा मुंडे, रावसाहेब दानवे, चित्रा वाघ, अमित गोरखे, परिणय फुके, सुधाकर कोहले, योगेश टिलेकर, निलय नाईक, हर्षवर्धन पाटील और माधवी नाईक का नाम शामिल है।
अगले महीने 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव होंगे। उसके लिए सभी पार्टियां गुणा-गणित में जुट गई हैं। विधान परिषद चुनाव को लेकर शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी के महायुति गठबंधन और कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में काफी उठापटक देखी जा रही है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया है कि महाविकास अघाड़ी को 11 में से तीन सीटें मिलेंगी। उन्होंने महायुति के विधायकों के टूटने का भी संकेत दिया है।
बीजेपी: 103
शिंदे सेना: 37
राष्ट्रवादी (अजित पवार): 39
छोटे दल: 9
निर्दलीय: 13
कुल- 201
कांग्रेस: 37
ठाकरे गुट: 15
राष्ट्रवादी (शरद पवार): 13
शेकाप: 1
निर्दलीय: 1
कुल- 67
AIMIM: 2
सपा: 2
माकपा: 1
क्रां.शे.प.: 1
Published on:
29 Jun 2024 09:34 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
