29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने केंद्र को भेजे 10 नाम, दो महिला नेता भी शामिल

Maharashtra Vidhan Parishad : महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी शाम चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 29, 2024

Pankaja Munde

पंकजा मुंडे

Maharashtra Vidhan Parishad Election : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए हलचल बढ़ गई है। राज्य विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव जुलाई महीने में होंगे। इस बीच खबर है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विधान परिषद के लिए कुछ प्रत्याशियों के नाम का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।

विधान परिषद की 11 सीटों के लिए विधायक ही मतदान करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार की राह आसन नहीं होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने विधान परिषद के लिए जिन नामों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, उसमें पंकजा मुंडे, रावसाहेब दानवे, चित्रा वाघ, अमित गोरखे, परिणय फुके, सुधाकर कोहले, योगेश टिलेकर, निलय नाईक, हर्षवर्धन पाटील और माधवी नाईक का नाम शामिल है।

विधान परिषद चुनाव का समझें गणित

अगले महीने 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव होंगे। उसके लिए सभी पार्टियां गुणा-गणित में जुट गई हैं। विधान परिषद चुनाव को लेकर शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी के महायुति गठबंधन और कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में काफी उठापटक देखी जा रही है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया है कि महाविकास अघाड़ी को 11 में से तीन सीटें मिलेंगी। उन्होंने महायुति के विधायकों के टूटने का भी संकेत दिया है।

विधानसभा में किसकी कितनी ताकत?

विधानसभा संख्याबल- 274

महायुती

बीजेपी: 103

शिंदे सेना: 37

राष्ट्रवादी (अजित पवार): 39

छोटे दल: 9

निर्दलीय: 13

कुल- 201

महाविकास आघाडी

कांग्रेस: 37

ठाकरे गुट: 15

राष्ट्रवादी (शरद पवार): 13

शेकाप: 1

निर्दलीय: 1

कुल- 67

कुल- 6 विधायक तटस्थ

AIMIM: 2

सपा: 2

माकपा: 1

क्रां.शे.प.: 1

Story Loader