
महाराष्ट्र के कई गांवों ने एनर्जी ड्रिंक पर लगाया बैन, जानें वजह
Energy Drink Ban in Kolhapur Sangli: महाराष्ट्र के कई गावों ने सेहत के लिए खतरनाक एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोल्हापुर (Kolhapur News) जिले के दो गांवों द्वारा एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर बैन लगाने के बाद कुछ और गांव इस दिशा में आगे बढे है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे एनर्जी ड्रिंक्स के आदी होते जा रहे हैं। इसलिए ऐसे पेय पदार्थों की बिक्री को रोका जा रहा है।
कोल्हापुर के नवे परगाँव (Nave Pargaon) और जूने परगाँव (June Pargaon) गांवों ने इस महीने की शुरुआत में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद पड़ोसी सांगली (Sangli News) जिले के बाहे गांव (Bahe) और कोल्हापुर जिले के संगरूल (Sangrul) और हेरले (Herle) गांवों ने एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: ‘शराब’ ने छिनी परिवार की खुशियां, बेटे ने पिता की हत्या की, फिर फांसी पर झूला
ग्रामीणों ने विरोध के तौर पर एनर्जी ड्रिंक की बोतलो को नाले में उंडेल दिया। ग्राम पंचायतों ने उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी फैसला किया है जो प्रतिबंध के बावजूद अधिक कैफीन युक्त पेय पदार्थ बेचते पाए जाते हैं।
संगरूल गांव की सरपंच शीतल खाड़े ने कहा, "बच्चों में एनर्जी ड्रिंक्स की मांग लगातार बढ़ रही है, कई माता-पिता शिकायत करते हैं कि बच्चे लगातार उसे पीने की मांग करते हैं। उनके आग्रह के कारण हमने अपने गांव में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्राम पंचायत सदस्यों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की टीमें दुकान मालिकों से एनर्जी ड्रिंक्स की बोतलें एकत्र करने के लिए एक अभियान शुरू करेंगी।”
खाड़े ने कहा, "हम प्रत्येक दुकान पर ग्राम पंचायत नोटिस चस्पा करेंगे और स्वास्थ्य पर एनर्जी ड्रिंक्स के प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी देंगे। साथ ही लोगों को इसका सेवन करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेंगे।"
वहीँ, सरपंच राहुल शेटे ने कहा कि हेरले ग्राम पंचायत (Herle Gram Panchayat) ने सबसे पहले दुकान मालिकों द्वारा बच्चों को एनर्जी ड्रिंक बेचने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया और बाद में पूरे गांव में इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा।
Updated on:
17 May 2023 10:00 pm
Published on:
17 May 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
