
रायगढ़ में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
Raigad Flood: महाराष्ट्र के कई जिलों में आज मॉनसून की बारिश ने कहर मचा रखा है। रायगढ़ जिले में मूसलाधार बारिश (Raigad Heavy Rainfall) हो रही है। इस वजह से कई जगह भीषण बाढ़ की स्थिति बन गई है। रायगढ़ में चार नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिले की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए है।
भारी बारिश से रायगढ़ जिले के बिगड़ते हालत को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) की तैनाती की गई है। जबकि जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। महाड में एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने जिला कलेक्टरों को लगातार बारिश के मद्देनजर तुरंत एहतियाती कदम उठाने और राहत कार्य और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया है। यह भी पढ़े-मुंबई के भांडुप में घर का हिस्सा गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत
नदियां उफान पर
रायगढ़ जिले में सावित्री नदी (Savitri River), अंबा नदी (Amba River) और पातालगंगा नदी (Patalganga River) खतरे के निशान को पार कर गईं। जबकि कुंडलिका नदी (Kundalika River) भी खतरे के निशान को पार करने के कगार पर है। इन नदियों के करीब के निचले इलाके पानी में डूब चुके है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग ने आज रायगढ़ में भीषण बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जिसके चलते रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे (Yogesh Mhase) ने आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। चंद्रपुर (Chandrapur Rains) के जिला कलेक्टर विनय गौड़ा (Vinay Gowda) ने भी भारी बारिश के मद्देनजर आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। चंद्रपुर में आज सुबह साढ़े 8 बजे तक बीते 24 घंटे की अवधि में 242 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
रायगढ़ में रिकॉर्ड बारिश दर्ज-
पुलिस स्टेशन पानी में डूबा
रायगढ़ जिले के रसायनी पुलिस स्टेशन (Rasayani Police) में भारी बारिश के कारण जलजमाव हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज (19 जुलाई) के लिए रायगढ़ और पालघर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घरगे (Somnath Gharge) ने कहा, "रसायनी पुलिस स्टेशन परिसर में पानी भर गया है। नदी तट पर स्थित अप्टा गांव (Apta Village) में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।"
NDRF की 12 टीमें तैनात
महाराष्ट्र में भारी बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पूरे महाराष्ट्र में कुल 12 टीमें तैनात की हैं। मुंबई में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात की है, जबकि ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और नागपुर जिलों में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है।
Published on:
19 Jul 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
