9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra: पति की हत्या कर छात्रों की मदद से जंगल में जलाया शव, अंडरवियर की वजह से धराई हत्यारी प्रिंसिपल

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी और तीन नाबालिग छात्रों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 21, 2025

प्रेमिका की हत्या ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

प्रेमिका की हत्या ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है। चौसाला जंगल में 15 मई को एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी आखिरकार यवतमाल पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में जो सच सामने आया वह बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी ने ही उसे जहर देकर मार डाला और तीन नाबालिग छात्रों की मदद से शव को जंगल में ले जाकर जला दिया।

मृतक की पहचान सुयोग नगर निवासी शंतनु अरविंद देशमुख (32 वर्ष) के रूप में हुई है। वह 13 मई की शाम से लापता था। शंतनु सनराइज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक था, वहीं उसकी पत्नी निधि उसी स्कूल की प्रिंसिपल थी। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था और वे परिवार से अलग रहते थे।

यह भी पढ़े-NCP नेता की बहू फांसी पर झूली, पिता बोले- दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित, सास, पति और ननद गिरफ्तार

पेशे से शिक्षक शंतनु का शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस ने परिचितों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान एक दोस्त के मोबाइल में शंतनु की 13 मई की एक तस्वीर मिली, जिसमें वह वही शर्ट पहने था जो अज्ञात शव के पास मिला जला हुआ कपड़ा था। यहीं से पुलिस की जांच ने रफ्तार पकड़ी।

शुरुआत में आरोपी पत्नी निधि ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके घर से बरामद की गई अंडरवियर और मृतक के शव पर मिली अंडरवियर एक ही कंपनी की होने के कारण पुलिस का शक गहरा गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो निधि ने जुर्म कबूल करते हुए पूरी हत्या की कहानी बयां कर दी।

शव को जंगल में जलाया

जांच में यह भी सामने आया कि शंतनु शराब का आदी था, जिससे परेशान होकर निधि ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। उसने गूगल पर जहरीला जूस बनाने का तरीका खोजा और एक जहरीला जूस तैयार किया। कथित तौर पर निधि ने शंतनु को शराब के नशे में यह जूस पिलाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए निधि ने तीन नाबालिग छात्रों की मदद ली। उन्होंने रात के समय शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने इन तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

बताया जा रहा है कि शव की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। अधजले शव से शर्ट की एक बांह और बटन बरामद किए गए। पुलिस टीमों ने यवतमाल सहित आसपास के जिलों वाशिम, वर्धा और अमरावती में लापता लोगों की जानकारी जुटाई। इसी दौरान सनराइज़ स्कूल में कार्यरत शंतनु देशमुख के लापता होने की खबर मिली। शंतनु के दोस्तों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि शंतनु 13 मई से गायब था। जब उन्हें शर्ट के टुकड़े और बटन दिखाए गए, तो उन्होंने उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की और साक्ष्यों के मिलान से यह जघन्य हत्याकांड सुलझाया और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।