
ढाई किलो आभूषण लेकर नौकर फरार, आरोपी की तलाश में राजस्थान गई पुलिस टीम
नवी मुंबई. वाशी सेक्टर 14 स्थित गहना ज्वैलर्स दुकान में बतौर मैनेजर काम करने वाला व्यक्ति लगभग एक करोड़ रुपए के ढाई किलो आभूषण लेकर फरार है। वाशी पुलिस की एक टीम फरार कर्मचारी गोपाल सोलंकी (40) की तलाश में राजस्थान पहुंच गई है। मिली जानकारी अनुसार गहना ज्वैलर्स के मालिक अशोक सोहनलाल बडोला के यहां पिछले 15 साल से सोलंकी काम कर रहा था। बडोला अक्सर राजस्थान एवं इधर-उधर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे। दुकान की पूरी जिम्मेदारी सोलंकी को सौंप दिया था।
पिछले सप्ताह बडोला अपने गांव गए थे। इस बीच सोलंकी के साथ कुछ कर्मचारी दुकान की देखभाल कर रहे थे। रविवार को सुबह हमेशा की तरह दुकान खोली गई। आरोप है कि रात में दुकान से करीब एक करोड़ रुपए कीमत का ढाई किलो आभूषण लेकर सोलंकी फरार हो गया। सोमवार को सुबह जब समय पर दुकान नहीं खुली तो गोपाल से संपर्क किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद दुकान मालिक बडोला को इसकी जानकारी दी गई। वाशी पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से दुकान खोल कर मुआयना किया तो लाखों के जेवरात गायब थे।
आठ लाख की चोरी, नेपाली गिरोह गिरफ्तार
मुंबई. पनवेल स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के शटर का ताला तोड़ कर लगभग आठ लाख रुपए का सामान और नगदी चोरी करने वाले नेपाली गैंग का पर्दाफाश पनवेल शहर पुलिस ने किया है। गिरोह के चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पनवेल शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार लांडगे ने बताया कि 2 नवंबर रात को पनवेल स्थित किंग इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़ कर लगभग ढाई लाख नगद और साढ़े पांच लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर गिरोह के लोग फरार फरार हो गए थे।
अस्पताल से पौने छह लाख की चोरी
भिवंडी . कामतघर स्थित शिवानंद को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में निरामय नामक अस्पताल से 5.80 लाख रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यह पैसा डॉक्टरों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए रखा था। सोमवार और मंगलवार के बीच जब अस्पताल कर्मी सो रहे थे, उसी दौरान एक अज्ञात चोर मेज की दराज में रखा पैसा लेकर चंपत हो गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को जल्द पकडऩे की उम्मीद जताई है।
Published on:
14 Nov 2019 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
