27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवी मुंबई में एक होटल में नहीं बजा मराठी गाना, एमएनएस नेता ने मैनेजर को जड़ दिया थप्पड़

नवी मुंबई के वाशी में महाराष्ट्र नवनिर्णाम सेना (MNS) के एक नेता ने एक होटल मैनेजर के साथ मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैं। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि होटल में मराठी गाना क्यों नहीं बजाया जा रहा।

2 min read
Google source verification
mns_leader_in_hotel.jpg

MNS Leader

नवी मुंबई के वाशी में महाराष्ट्र नवनिर्णाम सेना (MNS) के एक नेता ने एक होटल मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि होटल में मराठी गाना क्यों नहीं बजाया जा रहा। जिस महिला ने होटल बुक कराया था उन्होंने कहा कि होटल मैनेजर ने कहा कि मराठी गाना नहीं बजाया जाएगा। इसके बाद बाद में होटल के मालिक ने सफाई दी कि डीजे के पास मराठी गाने के सीडी नहीं थे इसलिए गाना नहीं बजाया गया।

ये घटना बुधवार की हैं। एमएनएस नेता ने होटल 'द टेस्ट ऑफ पंजाब' के मैनेजर को मराठी गाना बजाने से मना करने पर पीटा। इसके बाद होटल मालिक ने भी आज खुलासा किया कि हम मराठी हैं। गलतफहमी की वजह से गाना नहीं बजाया गया, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि गाना बजाया गया था और इस घटना के लिए माफी मांगी। यह भी पढ़े: गुजरात में है इलेक्शन तो महाराष्ट्र में छुट्टी क्यों? शरद पवार ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

बता दें कि वाशी के एक होटल में एक निजी कंपनी के माध्यम से स्टाफ के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने कार्यक्रम के आयोजक के साथ मिलकर होटल मैनेजर से एक मराठी गाना बजाने की गुजारिश की। हालांकि, होटल मैनेजर ने मराठी गाना बजाने से मना कर दिया। इसके बाद मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जवाब मांगते हुए होटल मैनेजर की पिटाई कर दी।

होटलों में मराठी गाने बैन?: मिली जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि वाशी के होटलों में मराठी गाने बजाने पर रोक लगा दी गई है। जब होटल मैनेजर की पिटाई कर दी। इससे पहले कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मराठी गाने बजाने का अनुरोध करने पर उन्हें यह भी कहा गया था कि इस होटल में मराठी गाने बजाना प्रतिबंधित है। होटल में मराठी गाना नहीं बजाने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने होटल मैनेजर की पिटाई कर दी। इसके बाद होटल मालिक का कहना है कि वे मराठी हैं। हैरानी जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में रहने के बावजूद मराठी गाने नहीं बजाए गए। उस पर उन्होंने सफाई भी दी है।

जवाब मांगने पर मनसे की पिटाई के बाद होटल में मराठी गाना बजाया गया। जानकारी यह भी सामने आई है कि ओरिजिनल मराठी सॉन्ग झिंगाट के साथ डांस भी किया गया था। होटल मालिक के खुलासे के मुताबिक, मैं प्रदीप अर्जुन शिंदे वाशी स्थित टेस्ट ऑफ़ पंजाब रेस्टोरेंट का मालिक हूँ। हम आप सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमारे उपहार हाउस में मराठी गाने बजते हैं।

कल कमेंटेटर और डीजे की गलतफहमी की वजह से ऐसी घटना हुई, मराठी गाने चलाने का अनुरोध किया गया लेकिन उस समय डीजे मैन मराठी गानों की सीडी खोज रहा था। इसे चलाने में देरी हो रही थी। यह उससे हुआ। जब यह बात वहां के लोगों को बताई गई तो कहासुनी शुरू हो गई और मैनेजर नया होने की वजह से कहासुनी बढ़ गई।

होटल मालिक ने मांगी माफी: होटल मालिक ने कहा कि कल जो हुआ उसके बारे में मैं कहना चाहूंगा कि अगर हमारे स्टाफ से किसी की भावना आहत हुई हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैं खुद एक महाराष्ट्रियन हूं और मुझे मराठी भाषा पर गर्व है। मैं दोहराना चाहूंगा कि यहां मराठी गाने बजते हैं। एक बार फिर से दिल की गहराइयों से धन्यवाद, और अगर कल की घटना से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं।