scriptबेटियों ने मारी बाजी, कॉमर्स की टॉपर मुंबईकर | Marie Baji, Commerce topper Mumbaikar | Patrika News
मुंबई

बेटियों ने मारी बाजी, कॉमर्स की टॉपर मुंबईकर

एचएससी का नतीजा घोषित, 2018 के मुकाबले कम छात्र हुए पास

मुंबईMay 29, 2019 / 05:35 pm

Devkumar Singodiya

बेटियों ने मारी बाजी, कॉमर्स की टॉपर मुंबईकर

बेटियों ने मारी बाजी, कॉमर्स की टॉपर मुंबईकर

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा का नतीजा मंगलवार को घोषित कर दिया गया। राज्य में 85.88 छात्र सफल हैं। 92.07 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, 82.51 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 2018 की तुलना में परिणाम में गिरावट है। एचएससी बोर्ड में कॉमर्स, साइंस और आट्र्स के नतीजे अलग-अलग घोषित किए गए हैं। कॉमर्स में माटुंगा के आरए पोद्दार कॉलेज की अनिशा वैश्यपायन ने 97.23 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। नागपुर के डॉ. बाबा साहेब आंबोडकर कॉलेज के कनक गजभिये ने 94.7 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस में टॉप किया है। पेस जूनियर कॉलेज के गौरव गोयल को साइंस में 97.38 प्रतिशत अंक मिले हैं, जिन्हें मुंबई मंडल में साइंस में पहला स्थान मिला है।

हर ओर छात्राओं का परचम, कल्याण डोंबिवली में भी युवतियों ने बाजी मारी

कल्याण. डोंबिवली के जन-गन-मन महाविद्यालय, होली एंजल ज्यूनियर कॉलेज और साऊथ इंडियन ज्यूनियर कॉलेज के परिणाम शत प्रतिशत आए हैं। इनमें युवतियों ने बाजी मार ली है। वंदे मातरम् कॉलेज के परिणाम भी बेहतरीन आए हैं। रोशन मिश्र (कला), ज्योती जिश्वास (विज्ञान) और अमर गौतम (वाणिज्य) ने रिकॉर्ड कायम किया है। ट्रिनिटी एज्युकेशन ट्रस्ट संचालित संस्था के संस्थापक संचालक डॉ. उम्मन डेविड व प्राचार्य बिजोय उम्मन ने अपने रैंकर्स छात्रों का अभिनन्दन किया। वाणिज्य में गीतांजली नायर 92.31 फीसदी, नीता 92 फीसदी, नीतू पाल फीसदी, और अस्मिता पाटील को फीसदी, अंक प्राप्त हुए हैं।

Home / Mumbai / बेटियों ने मारी बाजी, कॉमर्स की टॉपर मुंबईकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो