14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिदान दिवस पर क्रांतिवीरों को किया नमन

श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

बलिदान दिवस पर क्रांतिवीरों को किया नमन

मुंबई. क्रांतिवीर बलिदान दिवस पर हुतात्मा राजगुरु चौक में आयोजित कार्यक्रम में तीनों क्रांतिकारी और भारतमाता के सपूतों शहीद भगत सिंह, हुतात्मा शिवराम हरी राजगुरु और शहीद सुखदेव थापर को उनके 88वें पुण्यतिथि और बलिदान दिवस पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। तीनों माटी के वीरों को फांसी दी गई थी। पुणे जिला रहवासी सेवा संघ, मुंबई की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में क्रांतिकारियों को माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर हुतात्मा राजगुरु की पोती उमा महादेवकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीतदादा पवार, महाराष्ट्र के मंत्री राज के पुरोहित, पूर्व आमदार बालासाहब दांगट, जगदीश पुरोहित, स.पो.आयुक्त, कोलाबा सुभाष खानविलकर, मनसे नेता अरविंद गावड़े, संस्था अध्यक्ष बाबासाहेब ठाकुर, संस्था उपाध्यक्ष दत्तात्रय वाळुंज, सचिव एड. संतोष शिंदे, खजिनदार महेंद्र ल. गडगे, सदस्य महेंद्र शेरे, दिलीप वीर, सुरेश बवले, बबन बवले, विनय शिरोडकर, मेघा चौधरी, कविता वीर, उषा दुबे, संगीता टावरे व अन्य महानुभावों ने माल्यार्पण और सुमन चढ़ाए। इस हुतात्मा राजगुरु चौक को विकसित कर इस क्रांतिकारी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव भी लिया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बाबासाहेब ठाकुर, जगदीश पुरोहित, महादेवकर मौजूद रहे।