29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: रायगढ़ में केमिकल कंपनी में भीषण विस्फोट, 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Raigad MIDC Blast : महाराष्ट्र में एक केमिकल कंपनी में धमाका होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 12, 2024

Raigad MIDC chemical company Fire

Explosion in chemical company in Maharashtra : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रोहा स्थित एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर है। जबकि तीन अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ में रोहा के धाटाव एमआईडीसी में गुरुवार को एक केमिकल कंपनी में जोरदार विस्फोट हुआ। खबर है कि साधना नाइट्रोकेम केमिकल कंपनी में यह हादसा हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि एक किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। इससे इलाके में दहशत फ़ैल गयी।  

इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की वजह लापरवाही मानी जा रही है।

यह भी पढ़े-Maharashtra: वेटर ने बिल के पैसे मांगे तो 1 km तक कार से घसीटा, बंधक बनाकर पीटा, वीडियो आया सामने

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 11:15 बजे कंपनी में 6 कर्मचारी केमिकल प्लांट में मौजूद मेथनॉल केमिकल स्टोरेज टैंक पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान मेथनॉल केमिकल टैंक में विस्फोट हो गया और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमाके में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर हैं। फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए रोहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहा पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है।

Story Loader