
मुंबई के सांताक्रूज में आग लगने से बुजुर्ग की मौत
Mumbai Andheri Fire News: मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) परिसर में स्थित कुछ दुकानों में आज (2 दिसंबर) तड़के भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अंधेरी स्टेशन क्षेत्र में स्थित करीब चार दुकानों में आज सुबह साढ़े पांच बजे आग भड़क गई। घटना में अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अंधेरी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास की दुकानों में लगी से रेलवे के भी कुछ हिस्सों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह भी पढ़े-कोल्हापुर: 5 साल से कर रहा था सैनिक बनने की तैयारी, अग्निवीर भर्ती में हुआ फेल, तो दे दी जान
हालांकि, आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक दुकान में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और देखते ही देखते बगल की भी कुछ दुकानों में फैल गई। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिससे लाखों रुपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस संबंध में अंधेरी के डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। माना जा रहा है कि रात का समय होने के चलते स्टेशन परिसर में भीड़ नहीं थी और दुकान भी बंद से, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
Published on:
02 Dec 2022 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
