अधिकारियों के मुताबिक, अंधेरी इलाके में एवरेस्ट बिल्डिंग (Everest building) में आग लग गई, जिससे पहली मंजिल प्रभावित हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार, अंधेरी पूर्व के शांति नगर (Shanti Nagar) स्थित न्यू इंडस्ट्रियल एस्टेट (New Industrial Estate Andheri) में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग 500×1000 वर्ग फीट में फैले दो मंजिला इमारत में लगी है। आग की वजह से पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया है।
फायर ब्रिगेड ने दोपहर 3 बजे इसे लेवल-III आग घोषित किया है। एमएफबी ने मौके पर 10 फायर इंजन, 8 जंबो टैंकर, 2 वॉटर टेंडर और अन्य संसाधन तैनात किए है। फायर ब्रिगेड के अलावा, मुंबई पुलिस, नगर निगम के अधिकारी और 108 एम्बुलेंस सहित एजेंसियां मौके पर मौजूद है।
दो कबाड़ गोदाम जलकर खाक
मुंबई से सटे ठाणे जिले में गोदाम में आग लगने के बाद दो कबाड़ गोदाम जलकर खाक हो गए। भिवंडी इलाके के वडावली नाका स्थित एक गोदाम में बुधवार रात करीब सात बजे आग लगी जो तेजी से दूसरे गोदाम तक फैल गई। घटनास्थल पर तुरंत 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. आज तड़के चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि बुधवार शाम को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।