
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज महाराष्ट्र में 3000 करोड़ का निवेश करेगी। दिग्गज कंपनी ने 2024 में भारत में 24 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनायीं है। साथ ही कहा है कि निवेश को बढ़ाने पर फैसला बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जर्मनी के दौरे के दौरान उन्होंने मर्सिडीज बेंज के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "मर्सिडीज बेंज इस साल महाराष्ट्र में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।“
गुरुवार को सामंत ने कहा, जर्मनी दौरे के दौरान मर्सिडीज बेंज कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात हुई। मर्सिडीज बेंज इस साल महाराष्ट्र में 3000 करोड़ का निवेश करने जा रही है। इससे महाराष्ट्र में उद्योगों के साथ-साथ नौकरियों की संख्या भी बढ़ेगी।
लक्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी ने कहा, “मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी मौजूदा निवेश योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है। आगे कोई भी निवेश बाजार की मांग पर निर्भर करेगा।“ मर्सिडीज बेंज ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह इस साल भारत में 24 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
Published on:
14 Jun 2024 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
