
मेट्रो -5 का कार्य जल्द होगा शुरू
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की कार्यकारी समिति की बैठक में मंगलवार को मेट्रो-5 की निविदा मंजूर की गईं। इसके साथ ही मेट्रो 5 और 9 के लिए जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई। राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता की अध्यक्षता में हुई एमएमआरडीए की कार्यकारी समिति में यह निर्णय लिया गया। ठाणे, भिवंडी और कल्याण से गुजरने वाले इस मेट्रो मार्ग निर्माण का कार्य अॅफकांस इन्फ्रास्ट्रर लिमिटेड को दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो पांच की परियोजना शुरू करने की तैयारी की गई थी। इसके तहत मंगवार को यह ठेका में अॅफकांस इन्फ्रास्ट्रर लिमिटेड को दिया गया। इसके तहत कंपनी मेट्रो पांच को चार से जोडऩे का कार्य भी करेगी। कंपनी सात एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण भी करेगी, इनमें धमनकर नाका, अंजूर फाटा, पूर्णा, काल्हेर, कशेली, बालकुम नाका और कपूरबावड़ी स्टेशनों का नाम शामिल है।
समित ने सिस्ट्रा (फ्रांस), मैसर्स कंसल्टिंग इंजीनियर्स ग्रुप लिमिटेड और मैसर्स सिस्ट्रा एमवीए कंसल्टिंग (इंडिया) प्रा लिमिटेड को कल्याण-भिवंडी मेट्रो -5 और मीरा भयंदर के लिए दहिसर-पूर्व और अंधेरी-पूर्व से सीएसएमआईए मेट्रो -9 कॉरिडोर के निर्माण के लिए जनरल कंसल्टेंट्स नियुक्त किया गया है।
बता दें कि मेट्रो 5 भिवंडी- ठाणे और कल्याण के कई इलाकों से होकर गुजरेगा। इसकी दूरी 24.5 किलोमीटर होगी। इसकी अनुमानित लागत 8416 करोड़ रुपए है। इसमें कुल 17 स्टेशन कल्याण एपीएमसी, कल्याण रेलवे स्टेशन, सहजानंद चौक, दुर्गादी किला, कोनगांव, गोवेगाव एमआईडीसी, राजनौली ग्राम, तेमघर, गोपाल नगर, भिवंडी, धमनकर नाका, अंजूर फाटा, पूर्णा, कलहर, कशेली, बालकुंभ नाका और कापूरबावड़ी बनाए जाने हैं। इस परियोजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Published on:
07 Aug 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
