
स्नेह की डोर से बंधा मेवाड़ क्षत्रिय समाज
बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
विधायक नितेश राणे को मेवाड़ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया
मुंबई.
मेवाड़ के क्षत्रिय समाज बंधुओं का स्नेह सम्मेलन गोरेगांव पूर्व के आरे कॉलोनी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ। सांस्कृतिक आयोजनों ने जहां समां बांधा वहीं समाज के प्रतिष्ठित लोगों का सत्कार किया गया। सिंधुदुर्ग के वैभववाड़ी स्थित महाराणा प्रताप कलादृघा व सांस्कृतिक केन्द्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विधायक नितेश राणे को मेवाड़ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेवाड (क्षत्रिय) राजपूत वेल्फेअर एसोसिएशन का 15वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में विधायक नितेश राणे, एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयसिंह सिसोदिया, पूर्व सांसद संजय पाटील, क्षत्रिय राजपूत समाज, कोंकण विभाग के कार्याध्यक्ष भगवतसिंह प्रेमसिंह चुंडावत, नाथद्वारा राजपूत समाज अध्यक्ष लक्षमणसिंह झाला, रावराणे मंडळ के उपाध्यक्ष सदानंद रावराणे, राजस्थान राजपूत परिषद के इंद्रसिंह राठोड, शंभुसिंह राठोड, किशनसिंह मादरेचा, शभूसिंह चौहान, डुंगरसिंह चौहान, हिम्मतसिंह सारंगदेवोत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
04 Apr 2019 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
