25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई का हर दिल बोल रहा, ये वक्त मेरा, मुझको लौटा दो…

मुंबई का हर दिल ( Every heart of Mumbai ) बोल रहा, ये वक्त मेरा, मुझको लौटा दो, ( This is my time, return me ) मुंबई मिनटों में ( Mumbai in minutes ), बेहद नायाब तरीके से वीडियो ( Video ) में पिरोई गई धुन, बेहद नायाब संगीत ( Unsurpassed music ) की धुनों से पिरोया गया यह गीत 'यह वक्त मेरा, मुझको लौटा दो...' को एमएमआरडीए ( MMRDA ) की ओर से प्रसारित किया गया है

2 min read
Google source verification
मुंबई का हर दिल बोल रहा, ये वक्त मेरा, मुझको लौटा दो...

मुंबई का हर दिल बोल रहा, ये वक्त मेरा, मुझको लौटा दो...

रोहित तिवारी

मुंबई. बेहद नायाब संगीत की धुनों से पिरोया गया यह गीत 'यह वक्त मेरा, मुझको लौटा दो' को एमएमआरडीए की ओर से प्रसारित किया गया है। वीडियो की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की अत्यंत भीड़भाड़ वाली सड़कों से होती है। उसी हाड़तोड़ ट्रैफिक के बीच कुछ लोग सड़क के बीच-ओ-बीच अपने बच्चे को नहला रहे हैं, जबकि कई लोग मुंबई में भारी-भरकम जाम के बीच अपने-अपने अंदाज में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं उसी ट्रैफिक के बीच कुछ लोग एक लॉरी पर डेटिंग करते दिख रहे हैं तो कुछ डबल डेकर बस की खुली हुई छत पर क्रिकेट खेलते भी नजर आ रहे हैं।

एमएमआरडीए का 456 करोड़ खर्चने का राज जानिए यहां ?

BKC में 2200 करोड़ के लीज पर भूखंड

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके कांदिवली में पौधारोपण

विशाल कैनवास में दिखी टीम...

इसके विपरीत वीडियो के आखिर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से बताया जाता है, 'जो वक्त हम अपनों के बीच बिताना चाहते हैं, वह अक्सर ट्रैफिक में ही बीत जाता है। इसीलिए एमएमआरडीए 340 किमी. की मेट्रो लाइन बना रहा है, ताकि आप मुंबई के कोने-कोने में पहुंचें मिनटों में... मुंबई मिनटों में...' वहीं बिल्कुल आखिर में मुंबईकर, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत एमएमआरडीए की टीम को एक विशाल कैनवास में दर्शाया गया है।

पश्चिमी उपनगरों में मेट्रो का 70 प्रतिशत काम हुआ

एमएमआरडीए की 'आईकॉनिक' बिल्डिंग का उदघाटन हुआ