
lakshay and his mother
(मुंबई): मशहूर फैशन डिजाइनर सुनीता सिंह की हत्या के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर और भी सनसनी मच गई जब सुनीता के मॉडल बेटे लक्ष्य ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूली। मामला अभी तक पूरी तरफ से सूलझा है ऐसा कहा नहीं जा सकता है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इसी पड़ताल में लक्ष्य ने एक ऐसी बात का जिक्र किया है जिसने सभी को चौंका दिया है।
कर दी ऐसी बात,उड गए सबके होश
मायानगरी मुंबई के ओशीवारा में रहने वाली फैशन डिजाइनर सुनीता सिंह की हत्या के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। लक्ष्य ने न सिर्फ कत्ल की बात मानी है, बल्कि उसने काले जादू का भी जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस मान रही है कि आरोपी मामले को उलझाना चाहता है, इसलिए इस तरह की बात कर रहा है। हालांकि, पुलिस जांच के एक बिंदु के तौर पर जरूर इन बातों की पड़ताल कर रही है।
ड्रग्स को लेकर हुआ था मां बेटे में झगड़ा
बता दें कि मृतका सुनीता सिंह मशहूर फैशन डिजाइनर थी। उनका बेटा लक्ष्य जो कि मॉडलिंग की चमक धमक भरी दुनिया में कदम जमाने की कोशिश कर रहा था अपनी गर्लफ्रेंड अशप्रिया बनर्जी के साथ अपनी मां के घर में ही रहता था। बताया जा रहा है कि ड्रग्स की बात को लेकर बुधवार रात मां बेटा का झगडा हुआ तो लक्ष्य ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी और उसे बाथरूम में बंद करके बाहर चला गया। सुबह जब लक्ष्य बाथरूम में पहुंचा तो उसके होश उड गए। सुनीता तब तक मर चुकी थी।
Published on:
07 Oct 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
