24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharastra Election : 5 हजार 534 ने बता दिया, हम भी हैं चुनावी जोश में

भाजपा के 150, शिवसेना के 124, कांग्रेस के 147 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 140 प्रत्याशियों ने नामांकन किया शुक्रवार को 3,700 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे 5,534 लोगों ने आखिरी दिन किया नामांकन सबसे ज्यादा 135 उम्मीदवार भोकर से उतरे चुनावी मैदान में

2 min read
Google source verification
Maharastra Election : 5 हजार 534 ने बता दिया, हम भी हैं चुनावी जोश में

Maharastra Election : 5 हजार 534 ने बता दिया, हम भी हैं चुनावी जोश में

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राज्य विधानसभा की 288 सीटों के लिए कुल 5,534 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें वरिष्ठ नेताओं से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक शुक्रवार पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन था। नामांकन के अंतिम दिन 3,700 पर्चे दाखिल किए गए हैं, जिनमेंं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने राज्य के विधान सभा चुनाव की घोषणा के दौरान नामांकन की अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की थी। जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम राजनीतिक दल घोषित करते गए वैसे-वैसे उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जिन 5534 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है, उनमें भाजपा के 150, शिवसेना के 124, कांग्रेस के 147 तो राष्ट्रवादी के 140 और अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।

बोईसर में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज

पालघर. जिले के सफाला व वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन करने वाले चार लोगों पर चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार बोईसर विधानसभा क्षेत्र के सफाला पूर्व आइटीआइ इलाके में मनसे पदाधिकारी नित्यानन्द पाटील, कुंदन सखे व योगेश घरत ने चुनाव आयोग की अनुमति के बिना कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। 2 अक्टूबर शाम 4.30 बजे के करीब वसई पूर्व फादरवाडी इलाके की शिवसेना नगरसेविका शिल्पा सिंह के पति दिवाकर सिंह ने बुधवार को होटल ग्रेट रेसिडेंसी में बिना अनुमति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। बोईसर विधानसभा सहायक निर्वाचन अधिकारी ने वालीव पुलिस स्टेशन में आदर्श आचार संहिता को भंग करने के तहत मामला दर्ज कराया है।

ठाणे में कुल 300 लोगों ने भरा पर्चा


नामांकन भरने के अंतिम दिन ठाणे जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न दलों के साथ निर्दलीयों सहित कुल 300 प्रत्याशियों ने पर्चा भरे हैं, जिनमें 72 डमी नामांकन भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव की अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की गई थी। शुक्रवार को जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 300 प्रत्याशियों ने 372 नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें 72 नामांकन डमी भरे गए हैं। जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण से 13 नामांकन भरे गए हैं। इसी तरह शहापुर से 14, भिवंडी पश्चिम से 11, भिवंडी पूर्व में 19, कल्याण पश्चिम में 24, उल्हासनगर में 24, कल्याण पूर्व में 20, कल्याण ग्रामीण में 22, ठाणे में 9, मीरा-भायंदर में 22, मुरबाड 8, अंबरनाथ में 20, डोंबिवली में 8, ओवला-माजीवाड़ा में 16, कोपरी-पांचपाखाड़ी में 11, कलवा-मुंब्रा में 23, ऐरोली में 15 और बेलापुर में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।