Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता हुई शर्मसार! मां ने अपने ही हाथों से घोंट दिया नवजात का गला, सिहर उठा पूरा अस्पताल

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में 30 साल की एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 29, 2025

Newborn baby

सांकेतिक तस्वीर। (फोटो- IANS)

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar News) जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी ही नवजात बच्ची को इसलिए बेरहमी से मार डाला क्योंकि वह लड़की थी। इस दिलदहला देने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में भर्ती बच्ची स्टाफ को मृत मिली।

मिली जानकारी के मुताबिक, 30 साल की पूनम शाह ने अपनी नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम-बंगाल की रहने वाली पूनम शाह प्रसव के लिए पालघर के लोनीपाड़ा में अपने माता-पिता के घर आई थी। इलाके के एक सरकारी अस्पताल में उसने बेटी को जन्म दिया।

यह भी पढ़े-पत्नी ने की ये डिमांड तो पति ने ससुराल में बरपाया कहर, ससुर की मौत, सास और साले की हालत गंभीर

दहाणु पुलिस के मुताबिक, वह बच्ची को जन्म देने के बाद उदास थी, क्योंकि उसकी पहले से ही तीन बेटियां थी। शनिवार की रात शाह ने कथित तौर पर सरकारी अस्पताल में अपनी नवजात बेटी का गला घोंट दिया। बच्ची के मृत पाए जाने के बाद पुलिस को बुलाया गया। दरअसल अस्पताल के कर्मचारियों को संदेह था कि बच्ची की स्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़े-पत्नी का पराए मर्द के साथ है अश्लील वीडियो! पति ने हाईकोर्ट में लगाई न्याय की गुहार, याचिका खारिज

पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला पूनम शाह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत आरोपी के खिलाफ दहाणु पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।