13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोईसर में बिहार दिवस पर नारियों को मिला सम्मान

बिहार स्थापना दिवस

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai news

बोईसर में बिहार दिवस पर नारियों को मिला सम्मान

बोईसर. बिहार स्थापना दिवस के मौके एवं होली के अवसर पर बिहार सेवा संघ की ओर से औद्योगिक शहर बोईसर पश्चिम के बंजारी समाज हाल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के सामाजिक कार्यों में अग्रणीय नारियों का सत्कार किया गया। इस मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे से मिलकर सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने की कोशिश की गई। इस कार्यक्रम के मौके पर सुरों की बिटिया भोजपुरी की बिग गंगा फेम राधा मोर्या के फाग गीतों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
बिहार सेवा संघ की ओर से सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य योगदान तथा महिलाओं के उत्थान के लिए जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं में शैलबाला सिंह, मेघना, नम्रता माली, शमीम शेख कविता, उषा, तुलसी राजेंद्र छीपा, नीता राऊत, उज्जवला, संगीता मिश्रा की उपस्थिति रही। अस्मिता जयसवाल को प्रशस्ति स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश सिंह, ब्रह्मदेव चौबे, शैलबाला सिंह समेत बिहार सेवासंघ के संस्थापक बबन सिंह समेत मुख्य अतिथि कोंकण विकास महामंडल के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश(भाऊ) धोड़ी, स्वामी नाथ पाण्डेय, उत्तर भारत सेवा समिति रजि. के कोषाध्यक्ष एल.पी.सिंह, अलहिंद एकता फाऊंडेशन के ईकरार अहमद आदि मौजूद रहे।