26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में 24 साल की एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या, इमारत का सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

Air Hostess Murder in Mumbai: घटना वाले दिन मृतक लड़की फ्लैट में अकेली थी। उसकी बहन और फ्लैट के अन्य साथी गांव गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 04, 2023

mumbai_air_hostess_murder.jpg

मुंबई में एयर होस्टेस की हत्या

Mumbai Powai News: मुंबई में अपराध की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। मुंबई के पवई इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 24 वर्षीय एयर होस्टेस की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। मृतका का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि मृतक युवती एक एयर लाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस (Air Hostess Murder) थी। पुलिस ने उसी इमारत में सफाई का काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृत लड़की का नाम रूपल ओगरे है। वह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की मूल निवासी थीं। फिलहाल वह मुंबई के मरोल इलाके की एनजी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग में किराये के फ्लैट में रह रही थीं। उसके साथ उसकी बहन और अन्य एक लड़की भी रहती थी। हालाँकि वारदात के समय रूपल अकेली थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह भी पढ़े-Maratha Andolan: पूरे महाराष्ट्र में लाठीचार्ज की गूंज... कई जिले-शहर बंद, शिंदे सरकार आज लेगी बड़ा फैसला

जाँच में यह बात सामने आई है कि घटना वाले दिन रूपल फ्लैट में अकेली थी। उसकी बहन और फ्लैट के अन्य साथी गांव गए हुए थे। जब पीड़िता के परिजन काफी देर से उसे फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। आख़िरकार उन्होंने उसकी सहेली को फोन किया और फ्लैट में जाकर देखने के लिए कहा। जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है।

मृतक युवती की सहेली ने भी काफी देर तक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। आखिरकार जब दरवाजा तोड़कर अंदर जाया गया तो रूपल मृत पाई गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था।