11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BEST Bus New Fare: 9 मई से बढ़ जाएगा मुंबई बेस्ट बस का किराया, न्यूनतम 10 रुपये और 50 km तक 60 रुपये होगा

Mumbai BEST Bus Fare Hike : मुंबई में बेस्ट बस का न्यूनतम किराया शुक्रवार से 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये हो जाएगा। जबकि एसी बसों का किराया भी दोगुना हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 08, 2025

BEST Bus new fare chart

BEST Bus Fare Hike : मुंबई की दूसरी लाइफलाइन कही जाने वाली बेस्ट बस सेवा का किराया आज आधी रात के बाद (9 मई) बढ़ जाएगा। महाराष्ट्र के सरकारी निकाय बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसों में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं। बेस्ट ने गुरुवार को घोषणा की कि मुंबई में शुक्रवार 9 मई से बसों का किराया दोगुना हो जाएगा। 

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की ओर से किराये में अनुमोदित संशोधन के मुताबिक, नॉन-एसी और एसी बसों के लिए न्यूनतम किराया (5 किमी तक की दूरी के लिए) क्रमशः 10 रुपये और 12 रुपये होगा, जो पहले पांच और छह रुपये था। वर्तमान किराया 5, 10, 15 और 20 किमी की दूरी के आधार पर है, जबकि संशोधित किराया 5, 10, 15, 20, 25, 30, 35, 40, 45 और 50 किमी और उसके बाद हर 5 किमी पर प्रति वयस्क 5 रुपया बढ़ जाएगा।  

बेस्ट बस का नया किराया (Mumbai BEST bus fares increase from May 9) -

बस पास का नया किराया-

दैनिक / मासिक (असीमित) बस पास का किराया भी बढ़ा-

2019 से ही बेस्ट की गैर-एसी और एसी बसों के लिए न्यूनतम किराया क्रमश: 5 रुपये और 12 रुपये था। लेकिन अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की मंजूरी के बाद शुक्रवार से नया किराया लागू हो जाएगा।