22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 4 करोड़ का सोना, कपड़े और हैंडबैग में था छुपाया

Mumbai Gold Smuggling: अधिकारियों ने 7.57 किलो से अधिक सोना और आईफोन जब्त किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 26, 2024

gold_smuggling_mumbai.jpg

मुंबई में सोने की तस्करी नाकाम

मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी को नाकाम कर दिया है। अधिकारिक बयान के अनुसार, कस्टम ने तीन दिनों में गोल्ड तस्करी के कई मामले पकड़े और कुल 4.06 करोड़ रुपये का सोना और एक महंगा फोन जब्त किया है।

कपड़ों और हैंडबैग में छिपाया

अधिकारियों ने बताया कि 23 से 25 फरवरी के बीच मुंबई कस्टम के एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने 7.57 किलोग्राम से अधिक सोना और एक आईफोन जब्त किया। तस्करी कर लाया गया सोना बड़ी चालाकी से यात्रियों के पहने कपड़ों और हैंडबैग में छिपाया गया था। यह भी पढ़े-Pune: 8 साल के बच्चे का अपहरण, फिर सुनसान जगह की दरिंदगी और हत्या!

इससे पहले 18 से 24 फरवरी के बीच एक अलग मामले में कस्टम अधिकारियों ने सात अलग-अलग तस्करी के मामलों का पर्दाफाश किया। सघन जांच में आरोपियों के पास से 4.09 करोड़ रुपये मूल्य का 7.64 किलो सोना बरामद किया गया।

तस्करों ने अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए एक मोबाइल कंपनी के रिटेल कर्मचारियों का भी सहारा लिया। आरोपियों ने हॉट पैन, साइकिल, विमान की सीट, बैग के कोने की पाइपिंग में और चेक-इन बैग जैसी विभिन्न वस्तुओं में तस्करी का सोना छुपाया था। गोल्ड स्मलिंग के नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की छानबीन जारी है।