Mumbai News: आरपीएफ ने बताया कि ऑटोरिक्शा को प्लैटफॉर्म से सुरक्षित बाहर कर ऑटोरिक्शा को सीज कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ पोस्ट कुर्ला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया।
Mumbai Viral Video: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला रेलवे स्टेशन (Kurla Station) पर ऑटो-रिक्शा चलाने का एक वीडियो तेजी से इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इस महीने की शुरुआत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ऑटो ड्राइवर अपनी रिक्शा लेकर कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रवेश करता है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने घटना के वीडियो को रेल पुलिस बल को टैग करके एक्शन लेने की मांग की, जिसके तुरंत बाद अधिकारी हरकत में आ गए, और रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत उसे दंडित किया गया। यह भी पढ़े-‘एकनाथ शिंदे को कॉन्ट्रैक्ट किलर की तरह यूज कर रही BJP, 5 सरकारी बंगलों पर किया कब्जा..’, ठाकरे गुट का बड़ा आरोप
आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर कहा, शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। यह घटना 12 अक्टूबर की है। जब कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कल्याण एंड ब्रिज के वेस्ट साइड पर 1 बजे ऑटो रिक्शा (नंबर- MH 02CT2240) प्लेटफार्म पर आ गई थी।
आरपीएफ ने आगे बताया कि ऑटोरिक्शा को प्लैटफॉर्म से सुरक्षित बाहर कर ऑटोरिक्शा को सीज कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ पोस्ट कुर्ला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी को 12 अक्टूबर को न्यायालय सीएसएमटी के समक्ष पेश कर दंडित किया गया।
कुर्ला आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना पिछले बुधवार की है, जब एक ऑटो रिक्शा गलती से एक्सीलेटर के पिछले हिस्से से कुर्ला प्लेटफार्म नंबर 1 में घुस गया। बाद में, रेलवे पुलिस बल ने वाहन को जब्त कर लिया।