
Kenisha Bhardwaj
मुंबई के बांद्रा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बांद्रा पुलिस ने बांद्रा बैंडस्टैंड में बसेरा हाउस बंगले के बाहर से एक मसहूर टेलीविजन सीरियल अभिनेत्री केनिशा भारद्वाज की सफेद पर्शियन बिल्ली (बिल्ली का नाम करिस) की कथित रूप से चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि अभिनेत्री केनिशा भारद्वाज सुबह-सुबह बांद्रा बैंडस्टैंड पर जॉगिंग के लिए अपनी बिल्ली को एक ऑटोरिक्शा में लेकर गई थी। केनिशा भारद्वाज के मुताबिक उसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने ऑटोरिक्शा से बिल्ली चुरा कर वहा से भाग गया। बांद्रा पुलिस ने मामले के लेकर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज से पता लगा रही है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: धनुष-बाण बचाने के लिए उद्धव ठाकरे ने किया चुनाव आयोग का रुख, यह है अहम मांग
अभिनेत्री केनिशा भारद्वाज कई टेलीविजन सीरियल जैसे ससुराल सिमर का, क्वींस है हम में काम कर चुकी हैं। केनिशा भारद्वाज ने बांद्रा पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसे बिल्ली को चार साल पहले एक दोस्त ने गिफ्ट किया था। केनिशा ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद करने की अपील की है।
वहीं दूसरी तरफ, इस मामले में शिकायत मिलते ही बांद्रा पुलिस जांच में जुट गई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हम आरोपी को पकड़ने के लिए बैंडस्टैंड पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। हमने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
11 Jul 2022 06:28 pm
Published on:
11 Jul 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
