
मुंबई में इमारत में लगी आग, 2 की मौत
Girgaon Chowpatty Fire: मुंबई में गिरगांव चौपाटी के पास शनिवार देर रात एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि फायर ब्रिगेड ने इमारत के अंदर फंसे नौ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। आग बहुत भीषण थी, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, गिरगांव चौपाटी के रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन में लगी आग तड़के 3.35 बजे बुझाई गई। दोनों मृतकों की पहचान हिरेन शाह (60) और नलिनी शाह (82) के तौर पर हुई है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इमारत की तीसरी मंजिल से शवों को बरामद किया। पीड़ितों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। यह भी पढ़े-मुंबई में 24 मंजिला इमारत में लगी आग, 135 लोगों को बचाया गया, सामने आई ये बड़ी लापरवाही
एक अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर फायर ब्रिगेड कर्मियों को दो जले हुए शव मिले, एक बेडरूम से और दूसरा शव बाथरूम में मिला। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लेवल-2 की आग रात करीब 10 बजे गोमती भवन (Gomati Bhavan) के उपरी दो मंजिलों पर लगी। मौके पर 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। स्थानीय पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची. घटना के एक वीडियो में आग भड़कने के बाद इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, बचाए गए नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
Published on:
03 Dec 2023 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
