
मुंबई में कमाठीपुरा में आग
Kamathipura Fire: मुंबई में ग्रांट रोड के कमाठीपुरा इलाके में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि कमाठीपुरा स्थित एक पुरानी इमारत में दोपहर के करीब आग लग गई। फायर ब्रिगेड की करीब पांच गाड़ियां और पानी के टैंकर तत्काल मौके पर भेजे गए। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह भी पढ़े-मुंबई: कमाठीपुरा में भीषण आग में 1 की मौत, पास के मॉल और इमारत को कराया गया खाली
खबर है कि मुंबई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा इलाके में लेन नंबर-3 में आग लगी थी। आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर फ़ैल गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाने में कामयाबी पाई हैं। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।
Pune Fire: आज दोपहर में में पुणे शहर के मोहम्मदी इलाके में 11 मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में आग लग गई। यह इमारत दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास है। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पुणे में आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड-
Published on:
06 Feb 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
