
मुंबई के लोअर परेल में अविघ्न पार्क में आग लगी
Mumbai Lower Parel Fire: मुंबई के लोअर परेल में गुरुवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग आज सुबह इमारत के 35वें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में लगी। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड, पुलिस और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारी मौके पर मौजूद है।
एक अधिकारी के मुताबिक, आग लोअर परेल के अविघ्न पार्क इमारत में लगी. फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मिली। बताया गया है कि यह लेवल-1 की आग है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी पढ़े-मुंबई के माहिम-बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके में लगी भयावह आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, कोई हताहत नहीं
अविघ्न पार्क भारत माता सिनेमा के पास महादेव पालव मार्ग पर स्थित है। आग लगने से निवासियों में दहशत फैल गई है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। पिछले साल इसी इमारत में भयानक आग लगी थी। अब फिर उसी बिल्डिंग में आग लगने की घटना से सवाल उठ रहे है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Published on:
15 Dec 2022 11:55 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
