‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @Qaem_Mehdi हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में विदेशी महिला एक लड़की से बात करते हुए कह रही है, “मैंने भारत के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन मुंबई के बारे में इतना नहीं। लेकिन मैंने सुना है कि मुंबई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है। मुझे मुंबई में कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ, लेकिन मैं भी उतनी ही सावधानियां बरतती हूं जितनी दुनिया में कहीं और जाने पर रखती हूं। इसलिए अंधेरा होने के बाद… मैं ध्यान रखती हूं।“
वीडियो में भारत की तारीफ कर रही महिला संभवतः अमेरिकी मूल की है। वह आगे कहती है, “मैं अब जरुरतभर की हिंदी जानती हूं इसलिए मैं जरुरत होने पर रिक्शा और उबर से जा सकती हूं। मैं समूहों के साथ जाने की कोशिश करती हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता… मुझे लगता है कि कुछ जगह खराब हैं लेकिन मैं यहां अपेक्षाकृत सुरक्षित महसूस करती हूं। मैं अमेरिका की तुलना में भारत में अधिक सुरक्षित महसूस करती हूं…”
गौरतलब हो कि वीडियो में नजर आ रही विदेशी महिला का यह वीडियो कब और कहां का है इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। इसलिए ‘पत्रिका’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।