26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Kamathipura Fire : कमाठीपुरा में अवैध फैक्टरियों से कैसे विकराल हो गई आग, पांच घायल

इलाके में अवैध रूप से चल रही छोटी फैक्ट्रियों के चलते बिल्डिंग में आग लगी। आग पहले नजदीक के किसी फैक्ट्री में लगी और बिल्डिंग तक फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Jan 06, 2020

Mumbai Kamathipura Fire : कमाठीपुरा में अवैध फैक्टरियों से कैसे विकराल हो गई आग, पांच घायल

Mumbai Kamathipura Fire : कमाठीपुरा में अवैध फैक्टरियों से कैसे विकराल हो गई आग, पांच घायल

मुंबई. नागपाड़ा के कमाठीपुरा में एक इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। इस आग में 5 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। नागपाड़ा के कमाठीपुरा में स्थित बिल्डिंग में लगी यह आग लेवल 3 की थी।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नागपाड़ा स्थित कमाठीपुरा चाइना बिल्डिंग में लगी आग में आदिल कुरैशी (20 ), निशा देवी (32 ), चंदादेवी (60 ), अनिया (2), मोहनराम (70) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आग नागपाड़ा के भीड़भाड़ वाले इलाके कमाठीपुरा के चाइना बिल्डिंग में लगी है। बिल्डिंग में लेवल 3 की आग लगी है। सुबह 9:44 मिनट पर आग रिपोर्ट की गई। इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है, इसलिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां मौजूद हैं। दमकल के दर्जनभर अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे है।. मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 एंबुलेंस भी मंगाए गए हैं।

अवैध फैक्ट्रियों के कारण लगी आग

इलाके में अवैध रूप से चल रही छोटी फैक्ट्रियों के चलते बिल्डिंग में आग लगी। आग पहले नजदीक के किसी फैक्ट्री में लगी और बिल्डिंग तक फैल गई। इलाके के कांग्रेस पार्टी के विधायक अमिन पटले का कहना है कि सरकारी बाबुओं की मदद से इलाके में कई छोटी फैक्ट्रियां चल रही हैं जिसके कारण यह घटना घटी।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग