20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Latest Hindi News : प्रशासन नमाज से पहले भिवंडी के चप्पे-चप्पे पर तैनात

जुमा की नमाज के बाद एनआरसी और सीएबी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसको भिवंडी में नियमित पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के 50 अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय से 200 जवान सहित कुल 500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें बम स्क्वायड, रैपिड एक्शन फ़ोर्स और एसआरपी आदि के जवानों का भी समावेश है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Dec 20, 2019

Mumbai Latest Hindi News : पर्चे में क्या लिखा, प्रशासन नमाज से पहले भिवंडी के चप्पे-चप्पे पर तैनात

Mumbai Latest Hindi News : पर्चे में क्या लिखा, प्रशासन नमाज से पहले भिवंडी के चप्पे-चप्पे पर तैनात

मुनीर अहमद मोमिन
भिवंडी . खुफिया एजेंसियों की इस आशय की सूचना के बाद कि भिवंडी शहर में एनआरसी और सीएबी को लेकर जुमा की नमाज के बाद स्वस्फूर्त बड़ा प्रदर्शन आदि हो सकता है इसे लेकर पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं और राज्य के मानचित्र पर अतिसंवेदनशील शहर के रूप में अंकित मुस्लिम बहुल भिवंडी में संभावित बंद के मद्देनजर भिवंडी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।

पुलिस को आशंका है कि जुमा की नमाज के बाद एनआरसी और सीएबी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसको भिवंडी में नियमित पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के 50 अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय से 200 जवान सहित कुल 500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें बम स्क्वायड, रैपिड एक्शन फ़ोर्स और एसआरपी आदि के जवानों का भी समावेश है।


इस बाबत भिवंडी यातायात पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय दरेकर ने महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के व्यवस्थापक सहित कल्याण और ठाणे मनपा के परिवहन विभाग को पत्र लिखकर शुक्रवार को एनआरसी और सीएबी के विरोध में संभावित रास्ता रोको आंदोलन और मोर्चा आदि के मद्देनजर बसों के रास्ते के बदलाव करने के लिए सूचित किया। उन्होंने कहा कि सुबह राज्य परिवहन निगम, ठाणे मनपा और कल्याण मनपा की बसें सुबह 11 बजे से देर शाम 7 बजे तक शहर में प्रवेश करने के बजाय शहर के मुख्य प्रवेश द्वारनदीनाका, राजनोलीनाका, वडपा, राजनोलीनाका, चाविंद्रा और नारपोली में में ही रोक दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने शहर में प्रवेश के लिए और यात्रियों की सुविधा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात की है।

सुबह से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भिवंडी जमे थे। इसके बाद बंदोबस्त के की कमान संभालने साढ़े 11 बजे ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त मेकला के भी पहुंचने की खबर है।एम्बुलेंस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी भी बंदोस्त में शामिल की गई है।
सुरक्षा एजंसियों के अलर्ट के अनुसार आज राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नमाज के बाद कुछ जगहों पर हिंसा होने का अनुमान है।