
मुंबई लोकल ट्रेन संडे मेगाब्लॉक का शेड्यूल
No Mega Block on Sunday: दिवाली के मौके पर मुंबईवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। रविवार को तीनों लाइनों पर होने वाले मेगा ब्लॉक (Local Train Mega Block) को लेकर मध्य (Central Railway) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अहम फैसला लिया है। दिवाली के चलते कल मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की तीनों लाइनों पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं रहेगा।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, रविवार यानी 23 अक्टूबर 2022 को मुंबई में कोई मेगाब्लॉक नहीं होगा। इस वजह से कल लोकल ट्रेन से सफ़र करने वाले मुंबईकरों की यात्रा अन्य वीकेंड से ज्यादा सुखद होगी। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर कहा “पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर रविवार को कोई जंबो ब्लॉक नहीं होगा।“ यह भी पढ़े-फेस्टिव सीजन में रेलवे ने दिया झटका! मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
वहीँ, मध्य रेलवे ने कहा कि लोकल ट्रेनों में भीड़भाड़ की संभावना के कारण मेगा ब्लॉक का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस दिन रविवार का शेड्यूल लागू रहेगा और सामान्य से कम लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी। दिवाली (Diwali 2022) शुरू हो चुकी है, ऐसे में मुंबई व इससे सटे जिले से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए लोकल ट्रेन से आते-जाते है, साथ ही कई लोग रिश्तेदारों से मिलने व अपने गांव जाने के लिए भी लोकल ट्रेन पर निर्भर है।
सोमवार को लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan 2022) है। चूंकि रविवार को छुट्टी है, इसलिए दिवाली से एक दिन पहले बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाहर जाएंगे। इसलिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को शहर की तीनों लाइनों पर मेगा ब्लॉक नहीं करने का फैसला लिया है।
Published on:
22 Oct 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
